Amritsar Temple Attack: ग्रेनेड सप्लाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, इन आंतकियों से जुड़े तार
अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में देर रात ग्रेनेड हमला हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमृतसर: खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में शुक्रवार देर रात ग्रेनेड अटैक हुआ। दो बाइक सवार लोगों ने मंदिर पर विस्फोटक फेंकी, जिससे धमाका हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मंदिर की ओर एक संदिग्ध वस्तु फेंकते देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, तथा घटना की जांच के लिए पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी में मंदिर की सूचना पर बढ़ा तनाव, मुस्लिम समुदाय ने बंद कराई दुकानें, पुलिस अलर्ट
'हमले में ISI का हाथ'
अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने विस्फोट में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमें इस घटना की सुबह 2 बजे सूचना मिली। हम तुरंत मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
Barabanki Crime: बाराबंकी में दबंगों ने युवकों पर किया जानलेवा हमला, पढ़िये पूरा मामला
उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। हमने सीसीटीवी की जांच की तथा आस-पास के लोगों से बात की। बात यह है कि पाकिस्तान की आईएसआई हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति फैलाने के लिए बहकाती है।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को ग्रेनेड सप्लाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार किया हैं।