पंजाब: कुछ जिलों को छोड़कर अन्य हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज दोपहर तक बहाल हो जाएंगी
पंजाब सरकार ने मंगलवार को तरन तारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर और अमृतसर के अजनाला उप-मंडल तथा मोहाली के कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के निलंबन की अवधि बृहस्पतिवार दोपहर तक बढ़ा दी जबकि राज्य के शेष हिस्सों में ये सेवाएं आज दोपहर तक बहाल हो जाएंगी।
पंजाब: सरकार ने मंगलवार को तरन तारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर और अमृतसर के अजनाला उप-मंडल तथा मोहाली के कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के निलंबन की अवधि बृहस्पतिवार दोपहर तक बढ़ा दी जबकि राज्य के शेष हिस्सों में ये सेवाएं आज दोपहर तक बहाल हो जाएंगी।
गृह मामले और न्याय विभाग ने एक आदेश में कहा कि राज्य के बाकी हिस्सों से, मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगाई गई पाबंदियां मंगलवार को दोपहर तक हटा ली जाएंगी।
यह भी पढ़ें |
CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर, असम में इंटरनेट सेवाएं हुई बहाल
पंजाब पुलिस ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके समूह ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद राज्य सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर पाबंदियां लगा दी थीं।
हाल के आदेश में कहा गया है, ‘‘यह निर्देश दिया जाता है कि पंजाब के क्षेत्रीय न्यायाधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं(2जी/3जी/4जी/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज के अलावा) तथा मोबाइल नेटवर्क पर उपलब्ध सभी डोंगल सेवाएं केवल तरन तारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर में अजनाला उप-मंडल, वाईपीएस चौक से जुड़े इलाकों और हवाई अड्डा रोड पर 21 मार्च (दोपहर 12 बजे) से 23 मार्च (दोपहर 12 बजे) तक निलंबित रहेंगी ताकि हिंसा भड़काने तथा शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने के किसी भी प्रयास को रोका जा सके।’’
यह भी पढ़ें |
अमृतपाल की तलाश तेज, पंजाब में इंटरनेट और SMS सेवाओं पर मंगलवार तक रोक, जानिये ताजा अपडेट
इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य के बाकी हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 21 मार्च को दोपहर 12 बजे से सामान्य रूप से काम करने लगेंगी।