Punjab News: पंजाब के लुधियाना में ड्रग तस्करों की दो संपत्तियां ध्वस्त

डीएन ब्यूरो

पंजाब के लुधियाना में नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो तस्करों से जुड़े अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है और ऐसी 78 संपत्तियों की पहचान की गई है जिन्हें कानूनी प्रक्रियाओं के बाद गिराया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाब के लुधियाना में ड्रग तस्करों की दो संपत्तियां ध्वस्त
पंजाब के लुधियाना में ड्रग तस्करों की दो संपत्तियां ध्वस्त


लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो तस्करों से जुड़े अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है और ऐसी 78 संपत्तियों की पहचान की गई है जिन्हें कानूनी प्रक्रियाओं के बाद गिराया जाएगा। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | ड्रग्स की तस्करी ने बढ़ाई पुलिस की चुनौतियां, जानिये क्या बोले डीजीपी

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, तलवंडी कलां गांव में अवैध रूप से बने एक मकान को ढहाया गया, जबकि अगले दिन दुगरी के हिम्मत नगर इलाके में एक और संपत्ति ढहाई गई।

यह भी पढ़ें | Punjab: पाकिस्तानी सीमा पर तस्करों से मुठभेड़, BSF ने हथियारों और मादक पदार्थों का जखीरा किया जब्त

पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि लुधियाना कमिश्नरेट की सीमा में आने वाली 78 और ऐसी संपत्तियों की पहचान की गई है। इस मामले में निगम कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। उनका जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी और नियमों के अनुसार की जा रही है। पंजाब सरकार ने नशा तस्करों को भी सीधी चेतावनी दी है कि इस कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन तस्करों द्वारा ड्रग मनी से बनाई गई संपत्तियां तथा लूटे गए वाहनों को भी जब्त कर ध्वस्त कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार