पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में वांछित दो अपराधियों को दबोचा, हथियार और मादक पदार्थ भी बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने कई मामलों में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो पिस्तौल, गोला बारूद और नकदी के साथ चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। प्रदेश पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कई मामलों में वांछित दो अपराधी गिरफ्तार (फ़ाइल)
कई मामलों में वांछित दो अपराधी गिरफ्तार (फ़ाइल)


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने कई मामलों में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो पिस्तौल, गोला बारूद और नकदी के साथ चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। प्रदेश पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ,पंजाब पुलिस ने पठानकोट में ड्रोन आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की शुरू

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया, ‘‘एक बड़ी सफलता में, तरन तारन पुलिस ने कई मामलों में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है । उनके पास से दो पिस्तौल, 18 कारतूस, 2.6 लाख रुपये और एक कार के साथ चार किलो हेरोइन बरामद की है।’’

यह भी पढ़ें | पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराये हथियार और मादक पदार्थ, जानिये BSF का जवाबी एक्शन

उन्होंने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार