Lok Sabha Election: अकाली दल से नहीं बनी बात, BJP पंजाब ने अकेले लड़ेगी चुनाव
सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब की जवानी, किसानी, व्यापारी, मजदूरों और सबके भविष्य के लिए भाजपा ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पंजाब: भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में पंजाब में अकेले उतरेगी। शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन को लेकर उसकी बात नहीं बनी है।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने असम के लिए बनाया नया प्लान
इस बारे में पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से जानकारी दी. जाखड़ ने कहा कि यह फैसला राज्य में लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर लिया गया है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- लोक सभा चुनाव में यूपी में बुरी तरह हारेगी भाजपा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा और अकाली दल के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद था, इस कारण दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बात नहीं बन सकी। अकाली दल ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था और शेष चार सीटें भाजपा को देने की पेशकश की थी। हालांकि, भाजपा ने पीएम मोदी की व्यापक लोकप्रियता को दर्शाते हुए बड़ी हिस्सेदारी मांगी थी।