Punjab: पंजाब स्वास्थ्य विभाग को मिली 58 नई हाईटेक एम्बुलेंस,मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को राज्य के लोगों की सुविधा के लिए 58 नयी हाईटेक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को राज्य के लोगों की सुविधा के लिए 58 नयी हाईटेक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भगवंत सिंह मान जिनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह भी मौजूद थे, ने राज्य के लोगों को एंबुलेंस समर्पित करते हुए कहा, “ये एंबुलेंस कठिन समय में लोगों की सेवा में हमेशा उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें |
CM of Punjab: चरणजीत चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता
अब कुल 325 एंबुलेंसें जनता की सेवा में उपलब्ध रहेंगी ताकि उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इन अत्याधुनिक एंबुलेंसों के लिए जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचने के लिए शहरी क्षेत्रों में 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट की समय-सीमा निर्धारित की गई है।”