पंजाबः अकाली दल और बसपा आये साथ, पंजाब विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के बीच आज चुनावी गठबंधन हो गया है। दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पढ़िये डाइनााइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी सियासी हुई है। शिरोमणि अकाली दल (SAD) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आज चुनावी गठबंधन का ऐलान किया। अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां पंजाब विधान सभा चुनाव मिलकरे लड़ेंगे बता दें कि पिछले चुनाव में अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन था।
सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य में होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी 20 सीटों पर जबकि शेष सीटों पर अकाली दल चुनाव लड़ेगा। उन्होंने साफ किया कि पंजाब में 2020 के चुनाव में 117 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें |
Happy Birthday Mayawati: जन्मदिन पर मायावती ने UP विधान सभा चुनाव में गठबंधन पर किया ये बड़ा ऐलान
सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घोषणा के वक्त कहा है कि 'दोनों पार्टियों की सोच दूरदर्शी है, दोनों ही पार्टियां गरीब किसान मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही हैं। ये पंजाब की सियासत के लिए ऐतिहासिक दिन है। इससे पहले, साल 1996 लोकसभा चुनाव में भी अकाली दल और बीएशपी दोनों दल साथ मिलकर लड़े थे. तब बीएसपी सुप्रीमो कांशीराम पंजाब से चुनाव जीत गए थे।
बता दें कि सितंबर 2020 में संसद से पास तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए के घटक अकाली दल ने मोदी सरकार से बाहर होने का फैसला किया था। पिछला चुनाव भाजपा और अकाली दल ने मिलकर लड़ा था।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में बोली मायावती- सपा संग होगा सीटों का गठबंधन, भाजपा के झांसे में न आयें बसपा नेता