Punjab: जालंधर के कानपुर गांव में संदूक में मृत मिलीं तीन बहनें, तफ्तीश में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

पंजाब में जालंधर जिले के कानपुर गांव में तीन बहनें अपने घर में एक संदूक के अंदर मृत पाई गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

संदूक में मृत मिलीं तीन बहनें
संदूक में मृत मिलीं तीन बहनें


चंडीगढ़: पंजाब में जालंधर जिले के कानपुर गांव में तीन बहनें अपने घर में एक संदूक के अंदर मृत पाई गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि मकसूदन थाने में रविवार रात को तीन लड़कियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लड़कियों के माता पिता ने काम से लौटकर जब उनकी तलाश की तो उन्हें वे घर में नहीं मिली थीं।

पुलिस ने बताया कि प्रवासी मजदूर के परिवार में पांच बच्चे थे।

यह भी पढ़ें | Punjab: अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट करीब छह किलोग्राम हेरोइन बरामद

उन्होंने बताया कि बहनों की पहचान कंचन (चार), शक्ति (सात) और अमृता (नौ) के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के वास्ते भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा कि मामला तब प्रकाश में आया जब लड़कियों का पिता सोमवार को घर का सामान हटा रहा था और तभी उसे संदूक असामान्य रूप से ज्यादा भारी लगा।

यह भी पढ़ें | Punjab: चीनी मांझे के खिलाफ पंजाब पुलिस ने कार्रवाई तेज की

पुलिस ने बताया कि जब उसने संदूक खोला तो उसके अंदर उसने तीनों बेटियों को पाया।

पुलिस के अनुसार लड़कियों के पिता को हाल में उसकी शराब पीने की आदत के कारण मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए कहा था

मामले में जांच शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार