Bank Holidays: जल्दी निपटा लें अपना बैंक का काम, फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब है छुट्टी
अगर आपने अपने बैंक के कुछ जरूरी काम छोड़ रखें हैं तो जल्द से जल्द उसे निपटा लें। फरवरी के महीने में बैंक की इस-इस दिन छुट्टी रहने वाली है। बैंक जाने से पहले एक बार देख लें छुट्टी की लिस्ट। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः अगर आपने अपने जरूरी बैंकों के काम फरवरी के लिए छोड़ रखें हैं तो आपको जल्दी से अपने सभी काम पूरे करने होंगे। क्योंकि अगले महीने कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। यहां देखें लिस्ट।
फरवरी में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहार के आधार पर हैं। फरवरी महीने में बैंक में कोई ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं। 1 फरवरी को आम बजट पेश होगा। मार्च में वित्त वर्ष खत्म हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सालभर की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस साल बैंक करीब 40 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 1 जनवरी से इन नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी
12 फरवरी 2021: शुक्रवार- सोनम लोसार- सिक्किम
यह भी पढ़ें |
Bank Holidays: अप्रैल में इतने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, वक्त रहते निपटा लें अपने जरूरी काम
13 फरवरी 2021: दूसरा शनिवार
15 फरवरी 2021: सोमवार- लुई नगाई नी- मणिपुर
16 फरवरी 2021: मंगलवार- वसंत पंचमी- हरियाणा, उड़ीसा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
19 फरवरी 2021: शुक्रवार- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- महाराष्ट्र
20 फरवरी 2021: शनिवार- अरुणाचल और मिजोरम स्टेट डे- अरुणांचल और मिजोरम
यह भी पढ़ें |
बैंकों में वापस आए दो हजार के दो तिहाई से ज्यादा नोट, पढ़ें RBI की ये रिपोर्ट
26 फरवरी 2021: शुक्रवार- हजरत अली जयंती- उत्तर प्रदेश
27 फरवरी 2021: चौथा शनिवार, गुरू रविदास जयंती- चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब
बता दें कि बैंक की शाखाएं भले ही बंद रहें लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने कई काम निपटा सकते हैं। आरबीआई का कहना है कि राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर प्लान करें।