रायबरेली: सावन को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, डीएम के साथ एसपी ने की बारिकी से जांच, जानें पूरा मामला
यूपी के रायबरेली में प्रशासन सावन के महीने को लेकर अलर्ट दिख रहा है। आज डीएम व एसपी के साथ कई अधिकारी सड़क पर उतरे दिखाई दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: सावन महीने में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सरेनी क्षेत्र के विभिन्न गंगा तटों व शिवालयों का निरीक्षण किया। डीएम ने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं का जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: भीमराज की गिरफ्तारी पर कार्यकर्ता ने प्रशासन को दी चेतावनी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सबसे पहले जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला व पुलिस क्षेत्रधिकारी विनोद कुमार व अन्य कर्मचारियों के साथ महर्षि गर्ग की तपोस्थली गेगासों पहुंची। वहां पर मां संकटा देवी की पूजा अर्चना की। गंगा घाटों तक जाने वाली हर सड़क की बारीकी से जांच पड़ताल की व सावन महीने में श्रद्धालुओं व कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: पीएम के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे अधिकारी, लोगों की नहीं हो रही सुनवाई
उन्होंने रालपुर, रामपुर कलां आदि गंगा घाटों का भी निरीक्षण किया व गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर भी चिंता जताई व राजस्व कर्मियों से आवश्यक नाव, गोताखोर व मल्लाहों की व्यवस्था पहले से ही मजबूत किए जाने की बात कही ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा सके।