रायबरेली: बांग्लादेश में नरसंहार को रोकने के लिए भारत सरकार करे हस्तक्षेप- राष्ट्रीय एकता परिषद
रायबरेली पहुंचे राष्ट्रीय एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता ने बांग्लादेश के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत सरकार से कार्यवाही की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: रायबरेली पहुंचे डॉक्टर सुमन्त गुप्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बांग्लादेश के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। उनकी दुकान लूटी जा रही हैं और विश्व समुदाय चुप होकर बैठा है। डॉ. सुमंत गुप्ता ने भारत सरकार से भी इस मामले में पर्याप्त कदम उठाने के अपील की है। उन्होंने देश में घुसे 10 करोड़ बांग्लादेशियों को भगाने की मांग की है l
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि सुमन्त गुप्ता काशी में 13 और 14 अगस्त को होने वाले वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में समाज के लोगों निमंत्रण देने के लिए रायबरेली पहुंचे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में स्टैंप,न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण विभाग के मंत्री रविंद्र जायसवाल होंगे। उनके साथ कई बड़े नेता सम्मेलन में शिरकत करेंगे l
यह भी पढ़ें |
Mohan Bhagwat: हिंदुओं को लेकर मोहन भागवत ने कही बड़ी बात, बांग्लादेश से जोड़े तार
डॉ सुमंत गुप्ता ने लीव इन रिलेशनशिप को मिली मान्यता को भी गलत बताया। उनका कहना है कि यह माता-पिता के संस्कारों और भारतीय संस्कृति के ऊपर एक कुठाराघात जो समाज में बौद्धिक अपराध फैलाने का काम कर रहा है l
उन्होंने स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाले 18% टैक्स का भी विरोध किया डॉ सुमंत ने इसे मौलिक अधिकारों का हनन बताया और भारत सरकार से इसे खत्म करने की मांग की l
यह भी पढ़ें |
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, 100 लोगों की मौत, कई घायल
राष्ट्रीय महासचिव ई.विजय रस्तोगी भी कार्यक्राम में मौजूद रहे उन्होंने रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले को उठाया विजय रस्तोगी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा मामला बताया। उन्होंने इसके लिए सीबीआई जांच की मांग की। विजय रस्तोगी का कहना है कि रायबरेली के सामाजिक आर्थिक भौगोलिक और राजनीतिक मानचित्र को बदलने के लिए यह षड्यंत्र रचा जा रहा है। और इसके पीछे राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ-साथ कुछ स्वार्थी राजनीतिक दल भी हो सकते हैंl