रायबरेली: ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा समाज, डीएम से की यह बड़ी मांग
यूपी में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या को लेकर रायबरेली के ब्राह्मण समाज में गुस्सा व्याप्त है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्राह्मण समाज के लोगों की हुई हत्या के विरोध में आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। परिषद ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: पुलिस की नौकरी छोड़ शिक्षक बने थे मृतक सुनील
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
हाल ही में यूपी के हाथरस में हुई एक ब्राह्मण की हत्या की घटना से समस्त ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसी तरह सुल्तानपुर, देवरिया, श्रावस्ती सहित अन्य जगहों पर भी घटनाएं हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: रायबरेली में प्रेम संबंधों को लेकर विवाहिता की धारदार हथ्यार से हत्या,आरोपी गिरफ्तार
ब्राह्मण समाज ने मांग रखी कि सरकार इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाए। इस मौके पर जिला सरंक्षक, अशोक त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष कपिल त्रिपाठी व जिला संयोजक अशोक मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।