अखिलेश यादव बोले- बेरोजगारी और महंगाई पर चर्चा न हो, इसलिये भाजपा सरकार ने छापेमारी करवाई
रायबरेली दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ और मऊ में सपा नेताओं पर शनिवार को हुई छापेमार की कार्रवाई को भाजपा की चुनाव पूर्व साजिश करार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: समाजवादी विजय रथ यात्रा के दूसरे दिन रायबरेली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ और मऊ में सपा नेताओं के घर शनिवार को हुई छापेमार की कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी और सरकार की चुनाव पूर्व साजिश करार दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव से पहले यह सब जानबूझकर किया गया है। भाजपा सारे काम भेदभाव के साथ करती है।
अखिलेश यादव ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बेरोजगारी और महंगाई पर बहस ना हो जाए। किसान ना पूछ ले कि हमारी आय दोगुनी कब करेंगे? इसलिए तो इनकम टैक्स को भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज में आयकर के छापों से भड़की समाजवादी पार्टी, कहा- जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब
उन्होंने कहा कि भाजपा भी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है और CBI, IT भी UP चुनाव लड़ने आ रहे हैं। दिल्ली से ED, CBI की टीम भी आएगी, इनकम टैक्स भी चुनाव लड़ने UP आया है, ये छापा 1 महीने पहले क्यों नहीं पड़ा। हार के डर से इनकम टैक्स को भेजा है। यह सब पहले भी हो सकता था, लेकिन ठीक चुनाव से पहले यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भेदभाव से काम करती है। भाजपा डराने के लिये ऐसी कार्रवाई करती है। लेकिन हम डरेंगे नहीं, जनता के साथ इस सरकार को उखाड़ फैकेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को परेशान किया है। लेकिन अब जनता ने फैसला कर लिया है कि बीजेपी का खात्मा करना है। भाजपा सरकार के फैसलों के कारण देश और राज्य की जनता को कई संकटों का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा के वरिष्ठ नेता डा. धर्मपाल सिंह समेत कई नेता सपा में शामिल
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कह रही थी हम रामराज्य लाएंगे। लेकिन जो समाजवाद का रास्ता है, वही रामराज्य लाएगा। अगर समाजवाद आ जाए तो वही राम राज्य है। अखिलेश ने कहा कि बिना समाजवाद आए रामराज्य नहीं आ सकता। अखिलेश यादव ने कहा कि राजीव राय दिन रात पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
बता दें कि आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित आवास पर छापेमारी की। 2014 में, वह घोसी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार थे। वाराणसी से आयकर अधिकारियों की एक टीम शनिवार की सुबह मऊ पहुंची और सहादतपुरा इलाके में राय के घर पर सुबह करीब सात बजे तलाशी शुरू की।