रायबरेली: यूपी एसटीएफ ने पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री, सात गिरफ्तार
अवैध शराब को लेकर लगातार यूपी एसटीएफ धरपकड़ अभियान चलाए हुए है। आज रायबरेली में यूपी एसटीएफ ने एक अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ भी गया है। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रायबरेली: बाराबंकी जहरीली शराब कांड के बाद से यूपी पुलिस और एसटीएफ दोनों ने अवैध शराब के कारोबार से लिप्त लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है। आज एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
Raebareli: 7 persons arrested by Uttar Pradesh Special Task Force (STF) in Bhadokhar in possession of raw materials used in making alcohol including 5750 liter of rectified spirit, extra nuclear alcohol and others. pic.twitter.com/358pUvvHKf
यह भी पढ़ें | लखनऊ: एसटीएफ ने किया शराब तस्करों का पर्दाफाश, कई राज्यों में फैला था जाल
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2019
यूपी एसटीएफ और पुलिस ने रायबरेली के भदोखर में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है और सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध फैक्ट्री भदोखर थाना क्षेत्र के शंकरगंज के पास चल रही थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने दबोचा छोटा राजन गैंग का शातिर शूटर
इस दौरान पकड़े गए सात लोगों के नाम, राहुल कुमार, सुशील यादव, धर्मेंद्र कुमार, रत्नेश मिश्रा, सूर्यभान सिंह, रामतीरथ यादव और ब्रजेश कुमार है। शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा माल भी बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है।