रायबरेली: यूपी एसटीएफ ने पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्‍ट्री, सात गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

अवैध शराब को लेकर लगातार यूपी एसटीएफ धरपकड़ अभियान चलाए हुए है। आज रायबरेली में यूपी एसटीएफ ने एक अवैध शराब बनाने वाली फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ भी गया है। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।



रायबरेली: बाराबंकी जहरीली शराब कांड के बाद से यूपी पुलिस और एसटीएफ दोनों ने अवैध शराब के कारोबार से लिप्‍त लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है। आज एसटीएफ और स्‍थानीय पुलिस ने संयुक्‍त रूप से अभियान चलाकर एक अवैध शराब बनाने वाली फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया।

यूपी एसटीएफ और पुलिस ने रायबरेली के भदोखर में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है और सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध फैक्ट्री भदोखर थाना क्षेत्र के शंकरगंज के पास चल रही थी।

 

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने दबोचा छोटा राजन गैंग का शातिर शूटर

इस दौरान पकड़े गए सात लोगों के नाम, राहुल कुमार, सुशील यादव, धर्मेंद्र कुमार, रत्‍नेश मिश्रा, सूर्यभान सिंह, रामतीरथ यादव और ब्रजेश कुमार है। शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा माल भी बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है। 










संबंधित समाचार