Raebareli Accident: भीषण सड़क हादसे का कहर! बुलेट राइडर से टकराई कार; पढ़िये पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस ओवर ब्रिज पर सड़क हादसे का कहर देखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुर्घटनाग्रस्त बुलेट गाड़ी
दुर्घटनाग्रस्त बुलेट गाड़ी


रायबरेली: जनपद से गुरुवार को सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। बाइक सवार एक युवक शहर कोटवाली इलाके में ब्रिज ओवर ब्रिज पर एक तेज गति वाली कार से टकरा गया था। दुर्घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया और स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन युवक के जीवन को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव ले लिया है और इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि एक उच्च गति वाली स्विफ्ट कार ने बुलेट राइडर अपूर्वा गुप्ता बेटे अरविंद गुप्ता, निवासी सहकारी बैंक, पुलिस स्टेशन सिटी कोट्वेली को शहर कोटवाली इलाके में सिविल लाइन्स ब्रिज पर मारा। टक्कर के बाद, बुलेट राइडर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद, कार की सवारी करने वाला ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कार और चालक की तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें | Accident in Raebareli: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खाई में समाई










संबंधित समाचार