Clean Air Survey 2024: स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में रायबरेली अव्वल
यूपी में साल 2024 के अंदर हुए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में रायबरेली को आगरा, फिरोजाबाद व झांसी के साथ पहला स्थान प्राप्त हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण (Clean Air Survey) 2024 के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में रायबरेली (Rae Bareli) को पहला स्थान (First Place) मिलने पर जिलाधिकारी (DM)ने सभी नागरिकों(Citizen) को बधाई दी और इसका श्रेय अपने मातहतों को दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका समेत अन्य विभागों ने शहर को बेहतर बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है जिसका नतीजा है रैकिंग में प्रथम आना।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा मेले में बैलगाड़ियों का रैला, डलमऊ घाट पर उमड़ी भारी भीड़
इस सर्वेक्षण में यूपी के चार शहरों आगरा, फिरोजाबाद, झांसी और रायबरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 131 शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति का मूल्यांकन कराने के बाद यह परिणाम जारी किया गया है। इन शहरों को 7 सितंबर को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। रायबरेली तीन लाख तक की आबादी वाली श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहा हैं।
सभी विभागों की सहभागिता
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शहर को स्वच्छ बनाये जाने के लिए रोड किनारे की पटरियों, नालों की सफाई, ट्रेफिक लाइट और फ़लाई ओवर्स पर की गई लाइटिंग के साथ पर्यावरणीय कार्यों को प्रथम स्थान दिलाने में सहयोगी बताया हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रायबरेली-फैजाबाद नेशनल हाईवे 330 पर गिरा शिशम का पेड़, बीच सड़क पर फंसे यात्री
रायबरेली के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर बीरबल ने बताया कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अच्छी पहल से स्वच्छता अभियान में साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है और इससे बीमारियों पर भी कंट्रोल पड़ेगा।
स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी
साफ सफाई को लेकर सभी को अपने आप से ध्यान देना पड़ेगा अगर घर का कूड़ा है तो बाहर न फेक और कूड़ेदान में ही डालें। हम सभी को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना है तभी हमारा जीवन स्वस्थ रहेगा।