यूपी के रायबरेली में ट्रैफिक पुलिस के दारोगा ने काटा गलत चालान, मिली ये सजा, जानिये दिलचस्प मामला
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गलत चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस के दारोगा को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तैनात ट्रैफिक पुलिस के दारोगा को गलत ढंग से चालान काटना महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने रविवार को सामने आये इस मामले में एक शिकायत के बाद आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। दारोगा के खिलाफ मामले की जांच जारी है।
बताया जाता है कि आरोपी दरोगा रामआसरे सिंह ने अपने निजी काम के लिए एक डीसीएम मालिक से उसकी गाड़ी मांगी थी, लेकिन डीसीएम मालिक ने गाड़ी देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज दरोगा ने वाहन चालक के खिलाफ 17 हजार का गलत चालान काट दिया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा मेले में बैलगाड़ियों का रैला, डलमऊ घाट पर उमड़ी भारी भीड़
रविवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को इस मामले की शिकायत मिली थी, जिसके बाद एसपी ने ट्रैफिक पुलिस के दरोगा रामआसरे सिंह को गलत ढंग से चालान करने पर लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
चर्चा यह भी थी कि इस मामले का कोई ऑडियो भी वाइरल हुआ है। दरोगा के लाइन हाजिर करने की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत ने भी की है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रायबरेली-फैजाबाद नेशनल हाईवे 330 पर गिरा शिशम का पेड़, बीच सड़क पर फंसे यात्री