Raebareli: चूड़ी बेचने के बहाने रेकी, MP के पारदी गिरोह का पर्दाफाश

डीएन ब्यूरो

रायबरेली पुलिस ने चूड़ी बेचने के बहाने घर-घर जाकर रेकी करने वाली गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता
रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता


नई दिल्ली: रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने मध्य प्रदेश के पारदी गिरोह (Pardi Gang) को गिरफ्तार किया है, जो चोरी जैसी वारदात को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह में महिलाएं भी शामिल हैं, जो चूड़ी बेचने के बहाने घर-घर जाकर रेकी करती थी और फिर सारी जानकारी चोर गैंग को देती हैं। 

पुलिस ने बरामद किया सामान
पुलिस ने इस गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इन्होंने दर्जन भर थानों में टप्पेबाजी की घटनाएं करने की बात स्वीकार की है। इस गैंग से अवैध तमंचे व अपराध के लिए इस्तेमाल होने वाली चोरी का सामान व नगदी बरामद हुआ है। पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: रायबरेली के कोचिंग सेंटर में छात्र की संदिग्ध मौत

आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले चोरों का यह गैंग पारदी गैंग के नाम से संचालित है। पुलिस पिछले दिनों लालगंज थाना इलाके में जब ज्वेलरी शॉप से बैग लेकर भागे टप्पेबाजों की तलाश में जुटी थी, इस दौरान यह गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए आठ लोगों में अभिषेक मोगिया, राजीव मोगिया, सुजीत मोगिया, कोहिनूर मोगिया, नीतीश मोगिया, गुल्लू मोगिया, जीतू मोगिया व इन्कु मोगिया शामिल हैं। 

दतिया के रहने वाले हैं गैंग के सदस्य 
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने इस मामले में बताया कि एसओजी पुलिस और लालगंज पुलिस को आज एक संयुक्त सफलता मिली, जिसमें हमने एक अन्तर्राजीय गिरोह को पकड़ा है, जो घूम घूम कर के चोरी और टप्पे बाजी किया करता था। यह लोग मूल रूप से मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें | एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार