अमेठीः दो दिनों में राहुल गांधी ने लिए दो पौराणिक अवतार

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं और इस दौरान वे दो दिनों में दो बड़े अवतार ले चुके हैं। उनके समर्थक कल उऩ्हें राम तो आज कृष्ण बता चुके हैं। जानिए पूरा मामला..

अमेठी में लगाए गए विवादित पोस्टर
अमेठी में लगाए गए विवादित पोस्टर


अमेठीः कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 15 और 16 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर हैं और वे दो दिनों में दो बड़े अवतार में नजर आ चुके हैं। उऩके ये दो अवतार उनके समर्थकों की वजह से संभव हो सका है। दरअसल अमेठी में दो दिनों में एक-एक दिन के अंतराल पर दो पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें उन्हें राम और कृष्ण बताया गया है।

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पहले पोस्टर में राहुल के समर्थकों ने राहुल को राम के रुप में दिखाया है, जिसमें राम रुपी राहुल गांधी रावण रुपी मोदी का वध करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। दूसरे पोस्टर में राहुल की तुलना भगवान कृष्ण से की गई है और वे रथ चला रहे हैं, जिसमें लिखा है, ‘संघर्ष से विजय की ओर से चले दो महारथी, श्री कृष्ण रूपी राहुल गांधी और सुदामा रूपी अवस्थी’। इस पोस्टर में राहुल अवस्थी के नाम के व्यक्ति ने छपवाया है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में पूरे तेवर में दिखीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी को बाहरी की जरुरत नही

राम वाले पोस्टर में राहुल गांधी पीएम मोदी पर तीर कमान साधे दिखाई दे रहे हैं और इसमें लिखा है, ‘राहुल रूप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)’। इसे गौरीगंज के अभय शुक्ला नाम के व्यक्ति ने छपवाया है।

यह भी पढ़ें | दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी, किसानों से की मुलाकात

पहले भी लगाए जा चुके हैं विवादित पोस्टर

बताते चलें कि यह कोई पहला वाकया नहीं है, जब इस तरह के पोस्टर लगवाएं गए हैं। भाजपा नेताओं के भी ऐसे पोस्टर पहले आ चूके हैं। सोशल साइट्स पर लोगों ने राहुल के इस अवतार पर चुटकी ली है।










संबंधित समाचार