Rahul Gandhi: राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा कड़ी

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी के संभावित संभल दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर सीमाओं पर चौकसी
राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर सीमाओं पर चौकसी


नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आज बुधवार को संभल दौरा को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है। उनके साथ उनकी बहन सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी संभल का दौरा करेंगी। यूपी पुलिस ने बार्डर पर उन्हें रोकने के कड़े इंतजाम कर दिये हैं। दिल्ली से बाहर जाने वाले रास्ते पर भारी पुलिस बल तैनात है। सड़क के एक साइट पर बैरिकेडिंग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बीच राहुल गांधी की संभल यात्रा से पहले गाजीपुर बॉर्डर पहुंच  कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं।

राहुल संग संभल जाएंगी प्रियंका

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने वाले हैं। वह सुबह 10 बजे रवाना हो सकते हैं। इस देखकर गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: संभल के लिए निकले राहुल गांधी बॉर्डर से लौटे वापस, पुलिस से झड़प, देखिए कैसे गरमाया माहौल

बॉर्डर पर सुरक्षा का कड़ा पहरा

राहुल गांधी के संभल दौरे की सूचना पर संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर ही रोक लें।

बता दें कि संभल प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर बैन लगा रखा है। 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने  कहा कि सरकार हमें क्यों रोक रही है? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें किस बात का डर है? विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें यह देखने का अधिकार है कि देश में क्या चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Triple Murder in Delhi: नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से कांपी दिल्ली, परिजनों में कोहराम

संभल में जो घटना हुई वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। लोगों की हत्या हुई है, कौन जिम्मेदार है? अगर नेता प्रतिपक्ष मौके पर नहीं जाएंगे तो वह इस मुद्दे को संसद में कैसे रखेंगे?










संबंधित समाचार