Sambhal Violence: संभल के लिए निकले राहुल गांधी बॉर्डर से लौटे वापस, पुलिस से झड़प, देखिए कैसे गरमाया माहौल

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी संभल जाने के लिए गाजियाबाद बॉर्डर पहुंचने के बाद वापस लौट रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बुधवार को संभल दौरे के लिए रवाना हुए। उनका काफिला दिल्ली से सटे गाजियाबाद बार्डर पर पुलिस द्वारा रोका गया। पुलिस प्रशासन ने उन्हें संभल जाने की इजाजत नहीं दी। पुलिस प्रशासन द्वारा इजाजत नहीं मिलने के बाद वे अपने काफिले के साथ वापस दिल्ली लौट गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल नहीं पहुंचने देने की कोशिश में जुटे पुलिस प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर उनका काफिला रोक लिया।  

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi: राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा कड़ी

उनके साथ उनकी बहन सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी संभल का दौरा करेंगी। यूपी पुलिस ने बार्डर पर उन्हें रोकने के कड़े इंतजाम कर दिये है।

इस बीच राहुल गांधी की संभल यात्रा से पहले कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हुए है।

यह भी पढ़ें | जानिये इस वक्त कैसे हैं संभल के हालात, डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर मुरादाबाद के DIG मुनिराज जी का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

राहुल गांधी के संभल दौरे की सूचना पर संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर ही रोक लें।

बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर बैन लगा रखा है। 










संबंधित समाचार