आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP की विचारधारा..

डीएन ब्यूरो

आज सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST संशोधन एक्ट को लेकर अपना फैसला सुनाया है। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ये बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान से आरक्षण को हटाना चाहती है। भाजपा आरएसएस के डीएनए में आरक्षण का विरोध है। हम आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ेंः SC/ST संशोधन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें | LS Polls: उच्च शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की साजिश

राहुल गांधी ने कहा कि RSS, BJP की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है,वो किसी ना किसी तरह आरक्षण को संविधान से मिटाना चाहते हैं। वो चाहते हैं SC,ST समुदाय कभी आगे ना बढ़े। RSS, BJP वाले जितने भी सपने देख लें हम आरक्षण नहीं मिटने देंगे, आरक्षण संविधान का हिस्सा है। BJP,RSS के DNA में आरक्षण चुभता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों की आज़ादी को खत्म कर रही है। संसद में किसी को बोलने नहीं दिया जाता है। खुद उनको संसद में बोलने से रोक कर उनके एक चुने हुए प्रतिनिधि के हक को छीना गया है। 

साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चुभता है और वह किसी भी तरह से आरक्षण मिटाना चाहते हैं, लेकिन उनको ऐसा नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय में सरकार ने कहा है कि आरक्षण किसी का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुकुल रोहतगी और पी नरसिम्हन ने सरकार की तरफ से कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है।










संबंधित समाचार