Budget Session: महुआ मोइत्रा अपने तीखे बयान पर कायम, बोलीं- मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा तो नहीं
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा में कल दिये गये अपने तीखे बयान को लेकर फिर एक बार सुर्खियों में हैं। महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: त्रिणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लोकसभा में मंगलवार को दिये गये एक विवादित व असंसदीय बयान को लेकर महुआ मोइत्रा फिर एक बार चर्चा में हैं। भाजपा ने इस बयान को लेकर महुआ मोइत्रा से माफी की मांग कर रही है। लेकिन महुआ इसके बाद भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहीं। उन्होंने साफ किया वह वह अपने बयान पर कायम है। उसने माफी मांगने के सवाल पर कहा कि “मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं। मुझे कोई अफ़सोस नहीं है। मैं अपनी बात पर क़ायम हूं।”
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान भाजपा सांसदों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर भाजपा सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और उनसे माफी की मांग की थी, लेकिन मोइत्रा अभी भी अपने बयान पर कायम हैं।
यह भी पढ़ें |
Budget Session: राहुल गांधी ने लोक सभा में अडानी समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी और सरकार को घेरा, लगाये ये बड़े आरोप
महुआ ने बुधवार को कहा- मैंने जो भी कहा सदन में ऑन रिकॉर्ड नहीं कहा है, हमें भाजपा पार्टी अब सिखाएगी की संसदीय शिष्टाचार क्या है और क्या नहीं। मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगी।
महुआ मोइत्रा के असंसदीय शब्दों के प्रयोग पर भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा कि ऐसे शब्दों से बचना चाहिए। उनका बोलने का तरीका ही ऐसा है। उन्होंने कहा कि महुआ ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें |
Parliament Budget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, जानिये कब तक चलेगा सत्र
टीएमसी सांसद ने कहा कि भाजपा कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूं। क्या मुझे ऐसा कहने के लिए पुरुष होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के लोगों को हमने दिखाया कि अडाणी गेट आखिर क्या है। भाजपा पिछले 3 सालों से इसे छिपाने की कोशिश कर रही है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक साथ बाहर आए।