कोरोना संकट के बीच फिर शुरू होगी रेल सेवा, आज शाम से बुक कर सकते हैं टिकट
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में करीब दो महीने से लॉकडाउन चल रहा है। इस कई अपने घरों से दूर दुसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, जिसके लिए अब रेलवे सेवा शुरू की जा रही है। 12 मई से राजधानी दिल्ली से कुछ ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए 11 मई यानी आज शाम चार बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें सारी जानकारी..
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्री रेल सेवाओं को शुरू करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत नई दिल्ली से 15 जोड़ी गाड़ियों के परिचालन के साथ होगी और इसके लिए केवल ऑनलाइन टिकट दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में बीते 24 घंटों में आए सबसे ज्यादा मामले, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या
यह भी पढ़ें |
Indian Railways: प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए चलीं कई जोड़ी नई ट्रेनें, जानिए क्या है रूट और टाइमिंग
जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे इन गाड़ियों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलायेगी जो डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए और वहां से वापसी की दिशा में चलायी जाएंगी। ये ट्रेनें रास्ते में प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।
इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू किया जाएगा। ट्रेन टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही यात्रियों को कुछ नियमों के पालन भी करने होंगे। जैसे हर किसी को मास्क लगाना जरूरी है, सभी की पहले चेकिंग कि जाएगी और सिर्फ वहीं लोग सफर करेंगे जिनकी टिकट कन्फर्म होगी।
यह भी पढ़ें |
Corona Scare: कोरोना का बढ़ता कहर, रेलवे ने आज से 17 मई तक ये 31 ट्रेनें की रद्द