यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सबसे बड़ी प्राथमिकता: अश्वनी लोहानी
संगमनगरी के दौरे पर यहां पहुंचे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष (सीआरबी) के नवनियुक्त चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
इलाहाबाद: संगमनगरी के दौरे पर यहां पहुंचे रेलवे बोर्ड अध्यक्ष (सीआरबी) के नवनियुक्त चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने इलाहाबाद में रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे के अन्य प्रांगणों का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी नियुक्त हुए रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन
यह भी पढ़ें |
यूपी में फिर उड़ी कानून-व्यवस्था की धज्जियां, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील की हुई पीट-पीटकर हत्या
माना जा रहा है कि लोहानी का यह दौरा यहां अगले वर्ष लगने वाले अर्ध कुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लेने से संबंधित था। लोहानी आज सुबह मंडवाडीह- नई दिल्ली एक्सप्रेस से इलाहाबाद पहुंचे। इसके बाद उन्होंने डीआरएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में लोहानी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा पर हमारा विशेष फोकस है। इसमें गैंगमैन और ट्रैकमैन की भूमिका अहम होती है।
यह भी पढ़ें |
UPPSC के चेयरमैन अनिरुद्ध यादव को सीएम योगी ने किया तलब..