पीलीभीत में बाढ़ का कहर, रेलवे लाइन की पुलिया बही, ट्रेनों का संचालन बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
यूपी के पीलीभीत में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसके चलते शाहगढ़ स्टेशन की पुलिया बह गयी है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
पीलीभीत: जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। तेज बारिश व बहाव के चलते शाहगढ़ स्टेशन और संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले की पुलिया रविवार की रात गई। इसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खटीमा पुल पर पानी बढ़ने से टनकपुर पीलीभीत रूट की ट्रेनें बंदकर दी गई है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते गोदावरी स्टेट में लोगों के घरों में पानी भर गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नहीं थम रहा बारिश का कहर, कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल रहेंगे बन्द
बता दें कि शारदा नदी में बाढ़ और बारिश से पीलीभीत में नई रेल लाइन की पुलिया बह गई है। भारी बारिश से यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई है। बताया जाता है कि लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। शासन-प्रशासन भी राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।
अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ऋतु ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि शारदा और देवहा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे बसे लोग सुरक्षित स्थानों पर निकल जाएं। उन्होंने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें |
केरल: बारिश बनी मुसीबत अब तक 14 की मौत, रेल और हाईवे दोनों पर रोक