रेल मंत्री ने चेन्नई संयंत्र में वंदे भारत ट्रेन के उत्पादन का जायजा लिया

डीएन ब्यूरो

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) का दौरा कर इस संयंत्र में बनने वाली वंदे भारत ट्रेनों की निर्माण गतिविधियों का जायजा लिया।

वंदे भारत ट्रेन (फाइल)
वंदे भारत ट्रेन (फाइल)


चेन्नई: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) का दौरा कर इस संयंत्र में बनने वाली वंदे भारत ट्रेनों की निर्माण गतिविधियों का जायजा लिया।

वैष्णव के साथ आईसीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। वैष्णव ने नई पीढ़ी की अत्याधुनिक उच्च-गति वाली वंदे भारत ट्रेन के उत्पादन का जायजा लेने के साथ परिसर का दौरा भी किया।

वैष्णव ने सोशल मीडिया पर कारखाने के अपने दौरे की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, “चेन्नई स्थित आईसीएफ में वंदे भारत ट्रेन के उत्पादन का निरीक्षण किया।”

यह भी पढ़ें | जानिये, अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान देश में कितनी ट्रेनें की गई रद्द

रेल मंत्री ने आईसीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों से बात करने के अलावा उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

आईसीएफ कारखाने में ही 2018-19 में पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन बनकर तैयार हुई थी। तीव्र गति वाली यह ट्रेन अब देश के तमाम हिस्सों में चलने लगी है। शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नयी दिल्ली से वाराणसी के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

वैष्णव ने इससे पहले एक विशेष ट्रेन का अनावरण किया, जिसे देश भर में विरासत स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों पर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | सीबीआई जांच पूरी होने का इंतजार करें: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की वजह पर रेल मंत्री

 

 










संबंधित समाचार