Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई-NCB की जांच तेज, सीबीआई के सामने पेश हुई श्रुति मोदी

डीएन ब्यूरो

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज रिया चक्रवती से लगातार चौथे दिन पूछताछ हो रही है। इसके अलावा आज सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ हो रही है। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की पूछताछ का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। आज रिया चक्रवती से लगातार चौथे दिन पूछताछ की जा रही है। 

इसके अलावा आज सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। श्रुति मोदी इसी सिलसिले में DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई है। DRDO गेस्ट हाउस में कुक नीरज और रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पहले से पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput Case: ईडी ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पर कसा शिकंजा, होगी पूछताछ

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

आज गौरव आर्या से भी पूछताछ की जाएगी और वो इसके लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। बता दें कि गौरव आर्या की चैट्स रिया के साथ हुई थी, जिसमें ड्रग्स को लेकर बात की जा रही थी। हालांकि गौरव आर्या ने कल कहा कि वो सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिले और रिया से भी उनकी आखिरी बातचीत साल 2017 में हुई थी। गौरव आर्या ने साफ कहा कि उनका सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से कुछ लेना-देना नहीं है।

सुशांत की बहन मीतू से भी आज पूछताछ हो सकती है। मीतू से 8-12 जून के बीच क्या हुआ था, इस पर सवाल होंगे।रिया और मीतू को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ संभव है।

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput Case: मुंबई और पटना पुलिस की जांच के बीच क्या वाकई केस जायेगा सीबीआई के पास?










संबंधित समाचार