विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान में वोटिंग जारी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। यहां सुबह 8 बजे से वोटिंग करने लिए बूथ केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।

वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर मतदाता
वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर मतदाता


 जयपुर: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। राजस्थान में सुबह 8 बजे से वोटिंग करने लिए बूथ केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। राजस्थान विधानसभा के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन कई जगह पर मुकाबले के त्रिपक्षीय हो जाने की अटकलें लग रहीं हैं।

पीएम ने लोगों से बड़ी संख्या में वोटिंग करने की अपील की

राजस्थान में वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री ने भी लोगों से बड़ी संख्य़ा में अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान में आज मतदान का दिन है। राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।

राजस्थान की एक सीट पर प्रत्याशी की मौत के कारण मतदान नहीं हो रहा है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मतदान करने से पहले शिव मंदिर जाकर पूजा की। 

यह भी पढ़ें | Rajasthan Poll: राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान जारी, 5.25 करोड़ वोटर्स करेंगे1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

बता दें कि राजस्थान में कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक यहां 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।










संबंधित समाचार