बीकानेर सेंट्रल जेल से आया कॉल, Rajasthan CM को फिर मिली जान से मारने की धमकी

डीएन ब्यूरो

सीएम भजनलाल शर्मा को चौथी बार जान से मारने की धमकी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीएम भजनलाल शर्मा को मिली धमकी
सीएम भजनलाल शर्मा को मिली धमकी


जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुक्रवार को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह धमकी बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद आदिल नाम के एक कैदी ने दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीएम को चौथी बार जान से मारने की धमकी दी गई है।

एसपी कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी ने बीकानेर सेंट्रल जेल से फोन किया और दावा किया कि वह मुख्यमंत्री को जान से मार देगा। पुलिस इसके बाद आनन-फानन में बीकानेर सेंट्रल जेल पहुंची और आदिल को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें | पीलीभीत एनकाउंटर के बाद आतंकी पन्नू की गीदड़भभकी, महाकुंभ पर कही ये बात

आरोपी का मोबाइन फोन बरामद

एसपी ने बताया कि उसके मकसद और फोन उसके हाथ कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदिल नशे का आदी है और उसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हैं और वह पहले भी अपने हाथ काट चुका है। उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

पहले दो बार कहां से मिली थी धमकी?

यह भी पढ़ें | राजस्थान: 70 घंटे से भुखी-प्यासी चेतना फंसी बोरवेल में, अब सुरंग बनाई जाएगी

सीएम भजनलाल शर्मा को इससे पहले दो बार दौसा सेंट्रल जेल से धमकी मिली चुकी है। वीवीआईपी को लगातार मिल रही धमकियों से पुलिस महकमा खौफ में आ गया है। डिप्टी सीएम को मिली धमकी के बाद एक दिन पहले ही खुद डीजीपी ने स्वीकार किया था कि हमारे सिस्टम में खामी है। 










संबंधित समाचार