राजस्थान: पिता ने दो मासूम बच्चों को कुएं में धकेला, एक की मौत
राजस्थान के अजमेर जिले के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिता ने दो मासूम बच्चों को खेत में बने एक कुएं में धकेल दिया। ग्रामीणों ने एक को बचा लिया जबकि एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिता ने दो मासूम बच्चों को खेत में बने एक कुएं में धकेल दिया। ग्रामीणों ने एक को बचा लिया जबकि एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
थानाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि हाथीखेड़ा निवासी आकाश उर्फ विजय रावत (35) पत्नी से विवाद के चलते अपने दो मासूम बच्चों हर्षवर्धन (5) ओर हर्षिता (9) को कुंए में धकेल दिया।
सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने हर्षिता को कुंए से बाहर निकाल कर बचा लिया जबकि पुलिस और सिविल डिफेंसकर्मियों ने हर्षवर्धन के शव को कुंए से निकाला।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: सड़क हादसे में एक चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि आरोपी पिता आकाश ऊर्फ विजय रावत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते उसने (आरोपी पिता) ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया