Rajasthan: अलवर में रील बनाने की सनक में युवा खेल रहे मौत का खेल! जानिए पूरा मामला
अलवर की सिलीसेढ़ झील में बुधवार को स्टंटबाजी और जलीय जीवों को परेशान करने के मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अलवर: जनपद के सिलीसेढ़ झील में युवाओं पर रील बनाने का भूत सवार है। युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए मौत का खूनी खेल खेल रहे हैं। युवा तरह-तरह के हथकंडे अपने से बाज नहीं आ रहे हैं। रील बनाने के दौरान कई युवाओं की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फेमस होने के लिए युवाओं ने सिलीसेढ़ झील में बाइक और कार दौड़ाकर रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि सिलीसेढ़ झील में 300 से ज्यादा खूंखार मगरमच्छ हैं। कई बार मगरमच्छ बकरी, मछुआरों व जानवरों पर भी हमला कर चुके हैं। ऐसे में रील बनाने के दौरान युवाओं ने मगरमच्छों के वीडियो भी बनाए और उन्हें दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने 13 युवाओं को गिरफ्तार कर उनके पास मिली कार और 7 बाइकें जब्त की हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले और झील के आसपास स्टंट करने वाले करीब 20 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवाओं की कार व बाइक को जब्त कर लिया है। साथ ही सिलीसेढ़ झील के पीछे की तरफ बने अवैध रास्तों को भी बंद करवा दिया है। पुलिस की टीम अब ऐसे युवाओं पर 24 घंटे नजर रखेगी।
एसपी ने बताया कि युवाओं को समझाया जा रहा है कि वो अपनी जान से खिलवाड़ ना करें। साथ ही पर्यटन स्थलों पर पुलिस कर्मी की भी तैनाती की गई है।