Rajasthan: भीलवाड़ा में पुलिस ने कार से बरामद की पांच करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र से बुधवार तड़के एक कार से पांच करोड़ रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाड़ी से करोड़ों की नकदी बरामद (फाइल फोटो)
गाड़ी से करोड़ों की नकदी बरामद (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र से बुधवार तड़के एक कार से पांच करोड़ रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (भीलवाड़ा शहर) नरेन्द्र दायमा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक कार की जांच में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बरामद नकदी के गिनने का कार्य जारी है और नकदी लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक के होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर नकदी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: नवरात्रि पर युवा सन्यासी ने ली जीवित समाधि, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव










संबंधित समाचार