Rajasthan: खाटूश्याम जी मंदिर में मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम जी मंदिर में सोमवार को सुबह करीब 5 बजे भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

खाटूश्याम जी मंदिर में मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत
खाटूश्याम जी मंदिर में मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत


सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी के मासिक मेले में आज सुबह भगदड़ मच जाने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें | खाटू श्याम का दर्शन करने कोलकाता, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब से उमड़ी भक्तों की भीड़

पुलिस के अनुसार घायल महिलाओं को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है। आज एकादशी का पर्व होने से खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले दो दिन से जमा है।

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: हरणी महादेव मंदिर पर जुटी भक्तों की भीड़, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई पूजा

सुबह जब मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई और तीन महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालुओं के परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने लगे।










संबंधित समाचार