खाटू श्याम का दर्शन करने कोलकाता, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब से उमड़ी भक्तों की भीड़
सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में फाल्गुनी का लक्खी मेला शुरू हो गया। इस 11 दिवसीय मेले के लिए देशभर से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सीकर: सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में फाल्गुनी का लक्खी मेला शुरू हो गया। इस 11 दिवसीय मेले के लिए देशभर से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्खी मेले के पहले दिन देश के विभिन्न इलाकों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में शीश नवाया और लखदातार की पूजा अर्चना कर देश व परिवार में खुशहाली की कामना की। इस दौरान भक्तों के जयकारों से खाटू नगरी गूंज उठी।
इधर कोलकाता, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों से खाटू में भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
सीकर जिला पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि इस बार लक्खी मेले में सुरक्षा के लिये नवाचार करते हुए घुड़सवार जवानों की तैनाती की गई है। हर सेक्टर में एक जांच अधिकारी, आठ सेक्टर के आठ प्रोटोकॉल अधिकारी तैनात हैं जो 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: खाटूश्याम जी मंदिर में मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत
उन्होंने बताया कि अधिकारियों के पास 15 किलोमीटर की क्षमता के वायरलेस प्रणाली रहेगी और पूरे मेला क्षेत्र पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर निर्देश दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र की 12 से ज्यादा ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। साथ ही 320 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों और ड्रोन को सीधा मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय, मंदिर कमेटी ऑफिस, अभय कमांड सेंटर और कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 11 दिवसीय लक्खी मेले में 24 घंटे भक्तों के लिए बाबा श्याम के दर्शनों की सुविधा रहेगी। इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के साथ श्याम मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में भक्तों के प्रसाद चढ़ाने के लिए 30 पॉइंट्स बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Rani Sati Dadi: मारवाड़ी समाज की कुल देवी राणी सती दादी के भादी अमावस्या के महोत्सव का ये है महत्व
इधर खाटूश्यामजी की धर्मशालाएं 'भर' चुकी हैं। सामाजिक संगठनों व सेवाभावी लोगों की ओर से जगह -जगह सेवा शिविर व भंडारे लगाए गए हैं। धर्मशालाओं में भजन कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। लक्खी मेला चार मार्च तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि इससे पहले मंगलवार को शाम पांच बजे बाबा का तिलक और श्रृंगार होने के बाद श्याम मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए खोला गया। खाटू मेले में करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको देखते हुए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं।