राजस्थान : पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे समेत तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पूर्व सांसद और बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उसके दो दोस्तों को सोमवार को राजस्थान के कोटा जिले में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे एक कार में यात्रा कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे समेत तीन गिरफ्तार
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे समेत तीन गिरफ्तार


कोटा (राजस्थान): पूर्व सांसद और बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उसके दो दोस्तों को सोमवार को राजस्थान के कोटा जिले में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे एक कार में यात्रा कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शहाब और उसके दोस्त सैफ और वसीम को संदेह के आधार पर जिले के रामगंज मंडी इलाके में एक पुलिस जांच चौकी पर हिरासत में लिया गया।

रामगंज मंडी पुलिस थाने के प्रभारी मनोज बेरवाल ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद, उन्हें शाम को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 (संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | Crime News: कोटा में नाबालिग लड़की को अपहरण के बाद बेचने का प्रयास, रखा था बंधक बनाकर, जानिये पूरा अपडेट

थाना प्रभारी ने कहा कि तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तीनों ने बताया है कि वे दिल्ली पंजीकरण नंबर वाले वाहन में दिल्ली से गोवा की यात्रा कर रहे थे और पुलिस दावे की पुष्टि कर रही है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की 2021 में कोविड-19 से जेल में मौत हो गई थी, वह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

यह भी पढ़ें | Crime News: कोटा में बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार