Rajouri Attack: शहीदों को नम आंखों से भावभीनी विदाई, नीलम सिंह का पार्थिव शरीर देख पसीजा बेटी का दिल, बोली- पापा प्लीज उठो
जम्मू-कश्मीर के रजौरी में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 5 भारतीय जवान शहीद हो गए। इसमें किरपालपुर के वीर सैनिक हवलदार नीलम सिंह भी शामिल थे। जिनका पार्थीव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो उनकी बेटी हालत देख सभी दिल पसीज गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
किरपालपुर (जम्मू-कश्मीर): राजौरी में मुठभेड़ के दौरान आंतकियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए भारतीय सेना के पांच जवानों को देश में भर में अंतिम विदाई दी जा रही है। मां भारती के वीर सपूतों को अंतिम श्रद्धांजलि देते वक्त लोगों की आंखें नम हो उठी। किरपालपुर में जब हवलदार नीलम शव का पार्थिव शरीर पहुंचा तो उनकी बेटी का दिल पसीज उठा और हर कोई गर्व के साथ गमगीन हो उठा।
"पापा आप उठ जाओ, आप क्यों नहीं उठ रहे हों। पापा आप बहुत गंदे हो, प्लीज उठ जाओं ना... प्लीज।" 10 साल की पवना की ये बातें आज देश में हर एक के दिल को दुखा रही है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया, 2 जवान शहीद
पवना जम्मू-कश्मीर के रजौरी में शुक्रवार को आतंकी हमले में शहीद सैनिक हवलदार नीलम सिंह की बेटी है। जो लगातार रोते हुए अपने शहीद पिता से उठने का अनुरोध कर रही है। पवना की ये हालत देख सभी का दिल पसीज कर रह गया।
वहीं उसके बगल में खड़ी उसकी मां वंदना अपने पति के चेहरे को बिना पलके झुकाये एक टक देखे जा रही है। वहीं शहीद का 7 साल का बेटा अंकित अपने पिता के लिए लगातार रोता जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
क्यों बढ़ रही हैं सेना में खुदकुशी की वारदातें.. गुजरात और कश्मीर में सेना के दो जवानों ने की खुदकुशी
यहा पूरा दृश्य देखने के बाद किसी के लिए अपने आंसुओं को रोकना बहुत ही मुश्किल है।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर रहने वाले हवलदार नीलम सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को इलाके में पहुंचा। जहां उन्हें अंतिम सलामी देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई।