राजपूत समुदाय ने केन्द्र से ईडब्ल्यूएस के तहत आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग की

डीएन ब्यूरो

राजपूत समुदाय के नेताओं ने रविवार को केंद्र से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत आरक्षण कोटा 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरक्षण कोटा 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग
आरक्षण कोटा 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग


जयपुर: राजपूत समुदाय के नेताओं ने रविवार को केंद्र से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के तहत आरक्षण कोटा 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग की।

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा आयोजित केसरिया महापंचायत में यह मांग उठाई गई।

यह भी पढ़ें | बलरामपुरः सीसीटीवी की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षाएं, 52 केंद्र निर्धारित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगठन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोटामेड़ी ने कहा, ‘‘हमारी मुख्य मांग है कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण का कोटा 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वकीलों की तर्ज पर संतों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनना चाहिए।

यह भी पढ़ें | सावंत ने की केन्द्र सरकार से इस्तीफे की घोषणा

गोटामेड़ी ने क्षत्रिय जन कल्याण बोर्ड के गठन की भी मांग उठाई। उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों से समुदाय के अन्य नेताओं और कई संतों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

 










संबंधित समाचार