Rajya Sabha: संसद के बजट सत्र के बीच राज्य सभा से रिटायर हुए ये सांसद, इस तरह दी गई विदाई, जानिये उनकी उपल्बिधियां

डीएन ब्यूरो

आज देश के राज्य सभा के लिए बहुत की अहम दिन है क्योंकि आज राज्य सभा से 72 सांसद रिटायर हो गए है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देंखे रिटायर सांसदों की लिस्ट

राज्य सभा से रिटायर 72 सांसद संग पीएम मोदी
राज्य सभा से रिटायर 72 सांसद संग पीएम मोदी


नई दिल्ली: राज्य से आज 72 सांसद रिटायर हो गए है। राज्य सभा से रिटायर हुए सभी 72 सांसदों के फेयरवेल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की और उनके अनुभव के बारे में बात की। पीएम मोदी ने कहा कि राज्यसभा में हमारे इन सदस्यों के पास काफी अनुभव है। कई बार अनुभव अकादमिक ज्ञान से ज्यादा होता है। सभा से रिटायर होने वाले सभी सदस्यों से मैं ये कहना चाहूगां कि वो सभी फिर यहां आए। 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारे सदस्यों से जो अनुभव हासिल हुआ है, उसमें समस्याओं के समाधान के लिए आसान उपाय हैं। अनुभव के मिलन के कारण गलतियां बहुत ही कम होती हैं। अनुभव का अपना ही एक खास महत्व होता है, ऐसे जब अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो उससे राष्ट्र और सदन को बहुत बड़ी कमी होती है। 

बता दें कि इन 72 सदस्यों में से कुछ सदस्य मार्च में रिटायर हो रहे हैं और कई सदस्य जुलाई और अगस्त में रिटायर होंगे। वैसे संसद का बजट सत्र खत्म हो रहा है इसलिए हो सकता है कि जो सदस्य रिटायर हो रहे है वो दोबारा सदन में देखने को ना मिले।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने BJP की महिला सांसदों से मुलाकात कर कुपोषण दूर करने पर मांगे सुझाव

अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं ये सांसद

आनंद शर्मा 
एके एंटनी 
सुब्रमण्यम स्वामी 
एम.सी मैरी कॉम
स्वपन दास गुप्ता

जून में रिटायर हो रहे हैं ये सांसद

यह भी पढ़ें | धारा 370 का विरोध करने वालों को PM मोदी ने दी चुनौती, कहा- अगर हिम्मत है तो...

निर्मला सीतारमण
सुरेश प्रभु 
एमजे अकबर
जयराम रमेश
विवेक तन्खा
वी विजयसाई रेड्डा 

जुलाई में रिटायर हो रहे हैं ये सांसद

पीयूष गोयल
मुख्तार अब्बास नकवी
पी. चिदंबरम
अंबिका सोनी
कपिल सिब्बल
सतीश चंद्र मिश्रा
संजय राउत
प्रफुल्ल पटेल 
के. जे. अल्फोंस 










संबंधित समाचार