राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हुआ निधन, शोक की लहर

डीएन ब्यूरो

लंबे वक्त से बीमार चल रहे राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में निधन हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:

अमर सिंह (फाइल फोटो)
अमर सिंह (फाइल फोटो)


सिंगापुर: 64 वर्षीय राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

यह भी पढ़ें | अमर सिंह का नया दांव.. आजमगढ़ की जगह बनारस को बनाया सांसद निधि का ठिकाना

सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे आईसीयू में थे और उनका परिवार वहां पर था। साल 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी।

यह भी पढ़ें | Shafiqur Rahman Barq: सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, अखिलेश यादव बोले- ‘अत्यंत दुखद’

उन्होंने अस्पताल के बेड से 22 मार्च को ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स में अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री का समर्थन करें। दो मार्च को उन्होंने एक अन्य वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए उन्होंने उन कयासों पर विराम लगाया था, जिसमें यह कहा जा रहा था कि वे इस दुनिया में नहीं रहे। 










संबंधित समाचार