Rajya Sabha: सपा सांसद के आवास पर हमले के मुद्दे पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के सांसद के आवास पर हमले से विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यसभा में हंगामा
राज्यसभा में हंगामा


नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले के मुद्दे पर संसद में भी आज गुरुवार को खूब हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया।

दरअसल विपक्ष सपा सांसद के आवास पर हमले को लेकर चर्चा की मांग कर रहा था, लेकिन जब राज्यसभा सभापति ने इस मुद्दे पर चर्चा की मंजूरी नहीं दी तो विपक्षी नेताओं ने इस पर नाराजगी जताई और सदन से वॉकआउट किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके बाद पूरा विपक्ष एकजुट हो गया और सपा के साथ ही कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई, सीपीआई-एम और कई अन्य राजनीतिक दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। हालांकि बीजद और वाईएसआरसीपी के सांसद अपने स्थानों पर बैठे रहे। 

यह भी पढ़ें | Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का प्रस्ताव

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर बुधवार को करणी सेना के सदस्यों ने हमला किया। यह हमला रामजी लाल सुमन द्वारा राजपूत राजा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ किया गया।

राज्यसभा सभापति ने ये जरूर कहा कि शून्य काल के दौरान सदस्य इस मुद्दे को उठा सकते हैं। इससे सपा के सदस्य नाराज हो गए और विरोधस्वरूप में वेल में आ गए।

प्रदर्शन के बीच सदन में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बोलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी बोलने का अवसर नहीं दिया गया। इसके बाद भाजपा सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और ‘राणा सांगा जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें | Parliament Winter Session: राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, जानिये पूरा अपडेट

गौरतलब है कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में संसद में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद बुधवार को करणी सेना के सदस्यों ने आगरा स्थित रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला किया। 










संबंधित समाचार