UP By Poll: आजम खान की राजनीतिक साख के लिए निर्णायक साबित होगा रामपुर विधानसभा उपचुनाव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 'व्यक्तित्व बनाम विकास के वादों' की लड़ाई का बन गया है। इस उपचुनाव में आजम खान की प्रतिष्ठा पहले से कहीं ज्यादा दांव पर लगी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर


रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 'व्यक्तित्व बनाम विकास के वादों' की लड़ाई का बन गया है। इस उपचुनाव में आजम खान की प्रतिष्ठा पहले से कहीं ज्यादा दांव पर लगी है, क्योंकि बदले हालात में यह उपचुनाव उनकी राजनीतिक साख के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सपा सांसद आजम खां की बढ़ती जा रही मुश्किलें, जेल बदली की याचिका हुई खारिज

रामपुर के बेहद प्रभावशाली नेता माने जाने वाले आजम लगभग 45 साल के बाद पहली बार किसी चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर खड़े नहीं हैं, लेकिन अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराना उनके लिए सबसे बड़ी परीक्षा है। (भाषा)

यह भी पढ़ें | Azam Khan: सपा नेता आज़म खान को बड़ी राहत, पत्नी और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट को किया गया निरस्त










संबंधित समाचार