रसड़ा: नाराज छात्रों ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

स्मार्टफोन मिलने वाली सूची में नाम गायब होने पर मथुरा पीजी कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नाराज छात्रों ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
नाराज छात्रों ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन


रसड़ा: मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के बीए तृतीय के सैकड़ों छात्रों ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति को  ज्ञापन सौंपा। जिसमें  छात्रों ने  स्मार्टफोन मिलने वाली सूची में  नाम नदारद होने का उल्लेख किया है। 

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन, जानिये कुलपति की नियुक्ति से जुड़ा ये मामला 

यह भी पढ़ें | UP: बलिया में छात्र को कक्षा में बंद करके घर गये शिक्षक, स्कूल की प्रधानाध्यापिका निलंबित, टीचर्स पर होगी ये कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि पत्र में कहा गया है कि बीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की सूची शासन को भेजी गई थी। लेकिन महाविद्यालय द्वारा सूचना दी गई है कि मात्र 20 छात्रों को छोड़कर शेष छात्राओं का नाम ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है, जिससे उन्हें स्मार्ट फोन नहीं मिल पायेगा।

यह भी पढ़ें: छात्रों के खिलाफ जारी सभी जांच बंद हो: जेएनयू छात्र संगठन 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: थाने में चलती रही पीस कमेटी की बैठक, गेट पर दबंगों ने छात्र को पीटा

ज्ञापन में छात्रों ने कुलसचिव से मांग की है कि उक्त त्रृटियों को दूर कर सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किया जाय अन्यथा छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में विवेक कुमार गौतम, निशा भारती, रिनु यादव, बादल कुमार राठौर, राजू कुमार, विशाल आदि  छात्र मौजूद थे।










संबंधित समाचार