रेजरपे ने डिजिटल स्टार्टअप बिलमी का किया अधिग्रहण

डीएन ब्यूरो

फिनटेक मंच रेजरपे ने मुंबई स्थित डिजिटल बिल तथा ग्राहक सहभागिता स्टार्टअप बिलमी का अधिग्रहण कर लिया है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेजरपे ने डिजिटल स्टार्टअप
रेजरपे ने डिजिटल स्टार्टअप


नयी दिल्ली:फिनटेक मंच रेजरपे ने मुंबई स्थित डिजिटल बिल तथा ग्राहक सहभागिता स्टार्टअप बिलमी का अधिग्रहण कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, साझेदारी का मकसद उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संपर्क के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ के साथ व्यवसायों को सशक्त बनाना है।

यह भी पढ़ें | अमेरिका ने कुछ देशों की उड़ानों में लैपटॉप, टैबलेट प्रतिबंधित किया

कंपनी ने समझौता कितना मूल्य का हुआ, इसका खुलासा नहीं किया।

रेजरपे के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक शशांक कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘ अब रेजरपे के व्यापारिक संबंधों तथा बाजार की मजबूत समझ के साथ हम तेजी से आगे बढ़ने और सभी भुगतान समाधानों तक निर्बाध पहुंच स्थापित करने के लिए ऑफलाइन खुदरा ब्रांडों के एक बड़े आधार को सक्षम बनाएंगे।’’

यह भी पढ़ें | नोटबंदी से पहले की तुलना में 19 प्रतिशत कम है पेपर मनी सर्कुलेशन

बिलमी के सह-संस्थापक कुबेर प्रितमानी ने कहा कि कंपनी रेजरपे के साथ सहयोग को तत्पर है। इस तरह हर एक उपभोक्ताओं को अधिक प्रभावी अनुभव मिल पाएगा।

 










संबंधित समाचार