आयकर विभाग का झटका.. 20 हजार रुपए से अधिक के कैश लेन-देन पर मिलेगी ये सजा

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को तगड़ा झटका दिया है जो अब तक 20 हजार रुपए से अधिक कैश का नकदी लेन-देन कर रहे थे। अब IT ने नए नियम बनाकर इस पर रोक लगा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है नया नियम

20 हजार से अधिक नकदी पर लगी रोक
20 हजार से अधिक नकदी पर लगी रोक


नई दिल्लीः आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को तगड़ा झटका दिया है जो अब तक 20 हजार से अधिक कैश का लेन-देन करते आ रहे थे। अब इस पर आयकर विभाग की तरफ से रोक लगा दी गई है। अगर कोई भी उपभोक्ता नियम का पालन नहीं करता तो उस पर जुर्माना लगना तय है। 

यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है साथ ही डिजिटल कैशलेस सिस्टम को अपना रही है। इससे नकदी लेन-देन का चलन दूर होगा।         

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का CM तय..राहुल गांधी ने सचिन नहीं अशोक गहलोत को सौंपी कमान

यह भी पढ़ें | आयकर विभाग का BBC के मुंबई और दिल्ली कार्यालयों में सर्वे, कई टीमें जाँच में जुटीं

 

आयकर विभाग ने बदले नियम 

 

आयकर विभाग के नये नियम के अनुसार कैश पेमेंट से किसी भी तरह का कर्ज/लोन वह एडवांस और डिपॉजिट देना भी शामिल किया गया है। यहां बात ध्यान देने वाली है कि अगर कोी 20 हजार से कम रकम का लेन-देन करता हैं तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।   

यह भी पढ़ें | BBC I-T Survey: बीबीसी सर्वे पर इनकम टैक्स की आयी पहली प्रतिक्रिया सामने, जानिये क्या कहा

यह भी पढ़ेंः बैंक विलय के विरोध में 26 दिसंबर को कर्मचारियों की हड़ताल.. ग्राहकों को झेलनी पड़ेगी परेशानी

अगर अब आप पैसों का लेन-देन करना चाहते हैं इसके लिए कैशलेस सिस्टम को अपनाये और आयकर विभाग के इस नये नियम का पालन करें अन्यथा नियम तोड़ने पर कार्रवाई होनी तय है।










संबंधित समाचार