रिजर्व बैंक ने की मौद्रिक नीति समिति की बैठक, सीआरआर बढ़ाये जाने की घोषणा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक आयोजित की। बैठक में रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने सीआरआर बढ़ाये जाने की घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रिजर्व बैंक ने की मौद्रिक नीति समिति की बैठक (फाइल फोटो )
रिजर्व बैंक ने की मौद्रिक नीति समिति की बैठक (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.5 प्रतिशत कर दिया। यह वृद्धि 21 मई से प्रभावी होगी। इससे बैंकों में 87,000 करोड़ रुपये की नकदी कम होगी।

बिना तय कार्यक्रम के रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने सीआरआर बढ़ाये जाने की घोषणा की

यह भी पढ़ें | Share Market: शुरुआती नुकसान से उबरा शेयर बाजार, जानिये ताजा हाल

सीआरआर से आशय बैंक की उस जमा से है, जिसे बैंकों को नकद रूप में केंद्रीय बैंक के पास रखने की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें | आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति पर चिंता जताई

एमपीसी ने रेपो दर भी 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.4 प्रतिशत करने का निर्णय किया है। (भाषा) 
 










संबंधित समाचार