चीन के अरूणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने पर पढ़ें ये बड़ा अपडेट, जानिये भारत का रुख

डीएन ब्यूरो

भारत ने अरूणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों का चीन द्वारा पुन: नामकरण करने को सिरे से खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारत ने अरूणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों का चीन द्वारा पुन: नामकरण करने को सिरे से खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘मनगढंत’ नाम रखने से यह हकीकत बदल नहीं जायेगी।

यह भी पढ़ें | Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा के पास बनाई जा रहीं स्टील के अपशिष्ट से मजबूत सड़कें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बागची ने कहा, ‘‘ हमने ऐसी खबरें देखी हैं। यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा प्रयास किया है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अरूणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था और रहेगा। ‘गढ़े’ गए नाम रखने से यह हकीकत बदल नहीं जायेगी। ’’

यह भी पढ़ें | India China Tensions: चीन की कायराना हरकत पर व्यापारियों ने जताया गुस्सा, फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला

गौरतलब है कि हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के लिए ‘‘चीनी, तिब्बती और पिनयिन’’ अक्षरों में नामों की तीसरी सूची जारी की है।

चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 स्थानों के मानकीकृत नाम जारी किए, जिसे वह स्टेट काउंसिल, चीन की कैबिनेट द्वारा जारी भौगोलिक नामों पर नियमों के अनुसार 'तिब्बत का दक्षिणी भाग ज़ंगनान' बताता है।










संबंधित समाचार