AAP के बागी MLA और NSG कमांडो ने Dynamite News पर खोले kejriwal के राज, Delhi की राजनीति में नया बवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोज नई हलचल सामने आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के बागी दिल्ली कैंट से पूर्व विधायक और रिटायर एनएसजी कमांडो सुरेन्द्र कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं और केजरीवाल के कई बड़े राज खोल दिये हैं, जिससे दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई हैं। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले रोज नई हलचल सामने आ रही हैं। आम आदमी पार्टी के बागी दिल्ली कैंट से पूर्व विधायक रिटायर एनएसजी कमांडो सुरेन्द्र कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं और केजरीवाल के कई बड़े राज खोल दिये हैं, जिससे दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई हैं।
आर्मी में रहे 14 साल
14 साल तक आर्मी में अपनी सेवाएं देने के बाद सुरेन्द्र कुमार ने राजनीति में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने कारगिल की लड़ाई में भी हिस्सा लिया। वे यहां ऑपरेशन पराक्रम का हिस्सा बने थे। 2008 में हुए मुंबई हमलों में भी सुरेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने दो आतंकियों को भी मार गिराया था। इसके बाद सुरेंद्र ने नायक के पद पर रिटारयमेंट लिया।
लोक पाल अभियान में हुए अन्ना हजारे की टीम में शामिल
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Poll: Kejriwal की लोक लुभावन घोषणा पर देखिये कैसे भिड़े Auto चालक
सुरेंद्र सिंह जन लोक पाल अभियान के समय अन्ना हजारे की टीम में शामिल हो गए थे। इसके बाद वे आम आदमी पार्टी में भी एक एक्टिव मेंबर के तौर पर कार्य करते रहे। उन्होंने 2013 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। जिसमें उन्होंने दिल्ली कैंट से बीजेपी उम्मीदवार करण सिंह तंवर को 300 से ज्यादा वोटों से हराया था।
शीशमहल पर घेरा केजरीवाल को
गुरुवार को सुरेंद्र सिंह बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय पहुंचे और दफ्तर में लगे शीशमहल मॉडल पर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होने कहा केजरीवाल का शीशमहल मॉडल बड़ा उदारहण है किस तहर उन्होने दिल्ली की जनता के पैसे को अपने लिए इस्तेमाल किया।
इस कारण छोड़ी पार्टी
यह भी पढ़ें |
Delhi Polls: दिल्ली चुनाव प्रचार में टूट रहीं मर्यादाएं, कौन रच रहा जहरीले पानी से नरंसहार की साजिश?
सुरेंद्र सिंह ने कहा कसमें खाकर राजनीति में आये केजरीवाल का हर वादा झूठा साबित हुआ और जब हमने उनसे पार्टी छोड़ने का कारण पूछा तो जवाब दिया जब केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा तो उनका बहुत बुरा लगा और उन्होने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
सुरेंद्र सिंह दो बार दिल्ली कैंट से आप की टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार वो बीजेपी की तरफ से अपनी उम्मीदवारी की ताल ठोक रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा बीजेपी उन्हे मौका देती है या नहीं।