गेहूं के आटा,रवा और मैदे के दामों में आई जोरदार गिरावट, जाने ताजा भाव

डीएन ब्यूरो

स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को गेहूं का पिसा आटा 100 रुपये, मैदा 70 रुपये और रवा के भाव में 100 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमी हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को गेहूं का पिसा आटा 100 रुपये, मैदा 70 रुपये और रवा के भाव में 100 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की कमी हुई।

कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर

शक्कर 3540 से 3580, शक्कर (एम) 3600 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

यह भी पढ़ें | गेहूं के आटा,रवा और मैदे के कीमत में आई भारी गिरावट, जाने ताजा भाव

खोपरा गोला 130 से 150 प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2000 से 3800 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 155 से 158, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 125, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

यह भी पढ़ें | बस्ती: भीषण आग ने मचाया तांडव, 29 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, मचा हाहाकार

साबूदाना 6000 से 6500, पैकिंग में 6800 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं का पिसा आटा 1480, मैदा 1530, रवा 1560, चना बेसन 3300 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।










संबंधित समाचार