Uttar Pradesh: एसटीएफ टीम से मुठभेड़ में इनामी बदमाश हुआ ढेर, कई बैंकों की लूट के बाद था फरार

डीएन ब्यूरो

सोमवार को सुबह गोरखपुर एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में एक ईनामी बदमाश मारा गया है। दस्तावेज के आधार पर बदमाश की शिनाख्त हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

एसटीएफ टीम घटनास्थल पर
एसटीएफ टीम घटनास्थल पर


गोरखपुरः सोमवार सुबह इलाहाबाद के शातिर बदमाश और डेढ़ लाख का इनामी फिरोज पठान को गोरखपुर एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में मारा गिराया है। एसटीएफ की टीम ने इस बदमाश को बस्ती के महादेवा चौराहे के पास लालगंज रोड पर हुई मुठभेड़ में मार गिराया है।

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive- यूपी एसटीएफ ने दिखाया कमाल, फर्जी शिक्षकों का किया पर्दाफाश

यह भी पढ़ें | आईजी अमिताभ यश की अगुवाई में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, महराजगंज बैंक लूटकांड का मास्टर माइंड मुठभेड़ में ढेर

बदमाश के दस्तावेज

एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि बदमाश फिरोज बैंक डकैटी, चोरी, लूट में मुख्य आरोपी है। फिरोज ने बीते दिनों फरेंदा और बस्ती में बैंक लूट को अंजाम दिया था, इससे पहले कौशांबी में ग्राहक सेवा केंद्र पर भी लूट की थी। 

यह भी पढ़ेंः यूपी में पाँच IPS के तबादले, अलीगढ़, मथुरा और बहराइच के एसएसपी बदले गये 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में बिहार के कुख्यात लुटेरों संग पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाशों को लगी गोली, 3 सिपाही भी घायल

बदमाश के पास से बरामद हथियार

बता दें कि वह हाल ही में बस्ती के आईसीआईसीआई बैंक से 40 लाख रुपये की लूट में शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इसकी तलाश कई दिनों से थी। वह इस घटना का मुख्य आरोपी है। एनकाउंटर में शामिल एसटीएफ टीम को एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने दो लाख रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।










संबंधित समाचार